
एक्ट्रेस जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने अब फिल्मी दुनिया से तो दूरी बना ली है लेकिन वे अक्सर अपने बयान और विचारधारा की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं।जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने हाल ही में देश में जारी टिड्डी अटैक पर एक ट्वीट किया था।उस ट्वीट के चलते उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। जिसके बाद जायरा ने अपना ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया था।
अब एक बार फिर जायरा वसीम सोशल मीडिया ज्वॉइन कर लिया है और अपने अकाउंट एक्टिवेट कर लिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वापसी करते हुए अपने अकाउंट डिएक्टिवेट करने की वजह भी बताई है।

एक यूजर के सवाल का जवाब देते हुए जायरा ने कहा, मैं वापस इसलिए आई हूं क्योंकि मैं भी एक इंसान हूं। मुझे भी कभी ब्रेक या दूरी बनाने की जरूरत पड़ती है जब कुछ चीजों की अति हो जाती है।
बता दें कि जायरा वसीम ने टिड्डी अटैक के लिए इंसानों को जिम्मेदार बताया था। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि टिड्डियों का ये हमला इंसानों के बुरे कर्मों का परिणाम है। जायरा का ये ट्वीट लोगों को ज्यादा रास नहीं आया और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था।
MyNews36 App डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें