रायपुर MyNews36 – छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ का चुनाव शनिवार को भामाशाह छात्रावास टिकरापारा रायपुर में आयोजित हुआ।जिसमें अध्यक्ष पद हेतु टहल सिंह साहू निर्वाचित हुए वहीं उपाध्यक्ष पद पर भुनेश्वर साहू व मोहन कुमारी साहू निर्वाचित हुए।

इस अवसर पर साहू समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि- सत्य को परेशान किया जा सकता है,मगर परास्त नहीं ।विगत दिनों चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।मैं उन सारे मतदाताओं को प्रणाम करता हूँ,जितने भी मतदाताओं ने वोट डाले उनको मेरा धन्यवाद।टहल साहू जी व पैनल को जीत दिलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा,उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता,उन सारे मतदाताओं को,अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को नमन करते हुए आगे के कार्ययोजना सुचारू रूप से चले।यह सही मायने में पूर्व अध्यक्ष दिवंगत स्वर्गीय अर्जुन हिरवानी जी की सच्ची श्रद्धांजलि है।हिरवानी जी के आत्मा को शांति मिले।जिनके मार्गदर्शन में कुशल व्यक्तित्व के धनि टहल साहू जी को साहू समाज का सम्मान मिला है,निश्चित ही आगे समाज विकास की गति पर अग्रसर हो।आप सभी समाजिक जनों को बधाई व शुभकामनाएं।