
रायपुर MyNews36- भारत सरकार, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए आगामी 06 जुलाई तक ऑनलाईन पोर्टल के जरिए http://mhrd.gov.in & http://nationalawardstoteachers.mhrd.gov.in/ पंजीयन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों द्वारा स्वयं नामांकन किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने ऑनलाईन पंजीयन के बाद चयनित शिक्षकों की सूची को 10 जुलाई तक उपलब्ध कराने के निर्देश विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को दिया है। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आगामी 16 जुलाई तक शिक्षकों की प्रविष्टियां अंतिम रूप से राज्य चयन समिति को प्रेषित किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक इस पुरस्कार के लिए राज्य/केन्द्र शासन से मान्यता प्राप्त विद्यालयों (प्रायमरी/मिडिल/हाई एवं हायर सेकेण्डरी) के शिक्षक पात्र होंगे तथा सेवा निवृत्त, संविदा शिक्षक, शिक्षा मितान, शैक्षिक प्रशासक एवं निरीक्षक पात्र नहीं होंगे। इसमें जिला चयन समिति के अध्यक्ष जिला शिक्षा अधिकारी, राज्य स्तर का एक प्रतिनिधि सदस्य तथा कलेक्टर द्वारा नामित एक प्रतिष्ठित अकादमिक व्यक्ति सदस्य होंगे। बताया गया है कि पहले की तरह जिला चयन समिति में राज्य स्तर से सदस्य के रूप में जिले के डाइट के प्राचार्य प्रतिनिधि के रूप में नामांकित होंगे।