
Yeh Jawaani Hai Deewani: अयान मुखर्जी के निदेँशन में बनी फिल्म ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani) को 7 साल पूरे हो चुके हैं। यह फिल्म बॉलीवुड की मास्टरपीस फिल्मों में से एक है। फिल्म में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और केल्की कोचलिन जैसे स्टार्स नजर आए थे।
फिल्म को 7 साल पूरे होने के मौके पर दीपिका पादुकोण ने ‘ये जवानी है दीवानी’ से जुड़ी एक खूबसूरत यादे फैंस के साथ शेयर की है। दीपिका ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म से अपने पहले लुक टेस्ट की तस्वीरें शेयर की है।
दीपिका ने इन तस्वीरों के साथ एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। ‘ये जवानी है दीवानी’ के आइकॉनिक डायलॉग के साथ उन्होंने लिखा, ‘हमारा सबसे पहला लुक टेस्ट। यादें मिठाई के डिब्बे की तरह होती हैं… एक बार खुला तो सिर्फ़ एक टुकड़ा नहीं खा पाओगे- नैना तलवार।’
बता दें कि दोस्ती, ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में दीपिका ने नैना तलवार का किरदार निभाया था, जो पढ़ाकू लड़की रहती हैं। वहीं रणबीर कपूर ने फिल्म में कबीर का किरदार निभाया था।
MyNews36 App डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें