Yasha Vegad

रायपुर MyNews36 : राजधानी रायपुर के जिंदगी फाउंडेशन के संयोजक- यशा वेगड़ (Yasha Vegad) को निःशुल्क एवं निस्वार्थ भाव के साथ 8 साल की मेहनत को देखते हुए आसाम बुक ऑफ रिकॉर्ड ने नोबिलिटी डॉक्टर सम्मान से सम्मानित किया है।यशा वेगड़ (Yasha Vegad) कोसम्मान की खबर मिलते ही समर्थकों की बधाईया का हुजूम उमड़ पड़। सभी ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी।
गौरतलब है कि-यशा वेगड़ पिछले 8 वर्षों से जिंदगी फाउंडेशन तृतीय लिंग, मानसिक एवं शारिरिक दिव्यांग बच्चों के साथ साथ गांव के बस्ती के बच्चों को भी शिक्षित करने का कार्य कर रही है साथ ही इन्हें स्वरोजगार से भी जोड़ने का प्रयास कर रही है इन्ही सब कार्यो को देखते हुए इन्हें नोबिलिटी डॉक्टर के सम्मान से नवाज़ा गया है ।साथ ही यशा वेगड़ हर समाज के लिए हर प्रकार के सक्रीय भूमिका निभा रही है। MyNews36 परिवार उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
MyNews36 App डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
हमारे इस mynews36 पोर्टल में प्रतिदिन देश-विदेश के जुड़े ख़बरों के अलावा नए-नए सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी प्रदान की जाती है।इस तरह की खबर पढ़ने पर इंट्रेस्ट रखते है तो गूगल प्लेस्टोर पर जाकर अभी mynews36 App डाउनलोड कर सकते है साथ ही हमारे WhatsApp Group व फेसबुक पेज में भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते।अगर आपको यह खबर अच्छा लगा तो इस खबर को आगे शेयर करें।Whatsapp Group से जुड़ने के लिए हमारे नंबर- 9111780001 व 7415873787 पर अपना नाम व पता लिख कर सेंड करें।
हमारे इस mynews36 पोर्टल में प्रतिदिन देश-विदेश के जुड़े ख़बरों के अलावा नए-नए सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी प्रदान की जाती है।इस तरह की खबर पढ़ने पर इंट्रेस्ट रखते है तो गूगल प्लेस्टोर पर जाकर अभी mynews36 App डाउनलोड कर सकते है साथ ही हमारे WhatsApp Group व फेसबुक पेज में भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते।अगर आपको यह खबर अच्छा लगा तो इस खबर को आगे शेयर करें।Whatsapp Group से जुड़ने के लिए हमारे नंबर- 9111780001 व 7415873787 पर अपना नाम व पता लिख कर सेंड करें।