WHO चीफ की चेतावनी: आने वाली है कोरोना से भी खतरनाक महामारी, 2 करोड़ लोगों की होगी मौत

Written by admin

एक तरफ जहां कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने एक और खतरनाक वायरस की चेतावनी देकर दुनिया भर को अलर्ट कर दिया है।

घेब्रेयसस ने कहा कि दुनिया को एक और ऐसे वायरस के लिए तैयार रहना चाहिए जो कोविड से भी घातक होगा। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार WHO चीफ ने कहा कि आने वाले वायरस से कम से कम 2 करोड़ लोग मारे जाएंगे। इससे पहले ग्लोबल हेल्थ बॉडी ने कहा था कि कोविड-19 महामारी अब हेल्थ इमरजेंसी नहीं रही है।

WHO चीफ ने हेल्थ कॉन्फ्रेंस में बताया कि ये समय आने वाली महामारी को रोकने के लिए है। डॉ. टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि कोविड के बाद एक और तरह की बीमारी के आने का खतरा हो सकता है, जो बड़ी संख्या में लोगों की मौत का कारण बन सकती है। WHO ने 9नौ प्राइमरी बीमारियों की पहचान की है, जो पब्लिक हेल्थ के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं।

About the author

admin

Leave a Comment