WhatsApp message will be deleted automatically,WhatsApp message will be deleted automatically

इंस्टैंट मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप जल्द ही एक खास फीचर जारी करने वाला है।व्हाट्सएप में इस फीचर के आने के बाद एक तय समय के बाद भेजे गए मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे। इसके लिए व्हाट्सएप में डिसअपीयर्ड फीचर जारी किया जाएगा जिसे सेलेक्ट करने के बाद सभी चैट अपने आप डिलीट हो जाएंगे। बता दें कि चैट गायब होने वाला डिसअपीयर्ड फीचर पहले से ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर मौजूद है। व्हाट्सएप में डिसअपीयर्ड मैसेज फीचर के बारे में व्हाट्सएप को ट्रैक करने वाली वेबसाइट wabetainfo ने जानकारी दी है। नए फीचर के आने के बाद यूजर्स के एक घंटे से लेकर एक साल तक मैसेज डिलीट करने का विकल्प मिलेगा। व्हाट्सएप के एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर 2.19.282 पर इस फीचर को देखा जा सकता है।
उदाहरण के तौर पर आप चाहते हैं कि आपके मैसेज भेजे गए मैसेज एक महीने बाद अपने आप डिलीट हो जाएं तो आपको 1 Month वाला विकल्प चुनना होगा। हालांकि यह फीचर फिलहाल बीटा वर्जन पर टेस्टिंग में है। जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।
ऐसे करें सेटिंग
सेटिंग जानने से पहले आपको बता दें कि व्हाट्सएप का यह फीचर सिर्फ ग्रुप के लिए ही मिलेगा। यदि आप चाहते हैं कि एक तय समय के बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएं तो आप ग्रुप सेटिंग या कॉन्टेक्ट इन्फो में जाना होगा। इसके बाद Delete Messages का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करने के बाद आप एक घंटा, एक दिन, एक सप्ताह, एक महीना और एक साल में से किसी भी विकल्प को चुन सकते हैं। सेटिंग होने के बाद तय समय पर मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएगा।
- RIP Geeta Siddharth : जानीमानी अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ का निधन
- देश को तोड़ने का कर रही काम भाजपा-सीएम भूपेश बघेल
- ऐसे सिखाएं अपने बच्चों को बोलना,आजमाएं ये 4 आसान ट्रिक्स
- कपड़ों से पता चल जाता है आग लगाने वाला कौन-पीएम मोदी,जानिए ऐसा क्यों कहा…
- Jio और Airtel के सबसे सस्ते अनलिमिटेड प्लान में कौन-सा है बेहतर, जानें यहां…
हमारे इस mynews36 पोर्टल में प्रतिदिन नए-नए सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी प्रदान की जाती है।अगर आप भी इंट्रेस्टेड है तो गूगल प्लेस्टोर पर जाकर अभी mynews36 App डाउनलोड कर सकते है साथ ही हमारे WhatsApp Group व फेसबुक पेज में भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते।अगर आपको यह खबर अच्छा लगा तो इस खबर को आगे शेयर करें,कोई इस खबर से वंचित न हो ताकि हमारे देश में बेरोजगारी तेजी से मिट सके,सबको अच्छा रोजगार मिले,ताकि हमारा कल का भविष्य उज्जवल हो,आपके एक शेयर से लोगों की भविष्य बन सकती है इससे बड़ी सौभाग्य आपके लिए क्या हो सकता है,आप भी लोगों की मदद करें,आपके भी मदद करने वाले हज़ार खड़े है। हमारे इस mynews36 पोर्टल में प्रतिदिन नए-नए सरकारी व प्राइवेट नौकरी की जानकारी प्रदान की जाती है।अगर आप भी इंट्रेस्टेड है तो गूगल प्लेस्टोर पर जाकर अभी mynews36 App डाउनलोड कर सकते है साथ ही हमारे WhatsApp Group व फेसबुक पेज में भी जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते।अगर आपको यह खबर अच्छा लगा तो इस खबर को आगे शेयर करें,कोई इस खबर से वंचित न हो ताकि हमारे देश में बेरोजगारी तेजी से मिट सके,सबको अच्छा रोजगार मिले,ताकि हमारा कल का भविष्य उज्जवल हो,आपके एक शेयर से लोगों की भविष्य बन सकती है इससे बड़ी सौभाग्य आपके लिए क्या हो सकता है,आप भी लोगों की मदद करें,आपके भी मदद करने वाले हज़ार खड़े है।