
जगदलपुर MyNews36 प्रतिनिधि- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार नोवेल कोरोना वायरस को एक संक्रामक बीमारी घोषित किया गया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से भारत समेत पूरे विश्व में खतरा उत्पन्न हो गया है। राज्य में भी बहुत तेजी से कोरोना वायरस के मामले के बढ़ने के दृष्टिगत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पीड़ित व संदेही से दूर रहने एवं इससे बचने के सभी प्रकार के संभावित उपायों को अमल में लाने एवं कोविड-19 के प्रसार के नियंत्रण हेतु छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग महानदी मंत्रालय भवन के निर्देशानुसार आदेश जारी किए गए हैं।
छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन का निर्णय पूरी तरह जिला कलेक्टरों को सौंपा है, जिसके अनुसार अब जगदलपुर में भी कलेक्टर के आदेश अनुसार लोगों को नियमों का पालन करने का आदेश जारी किया गया है, जिसमें प्रातः 6:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक होने वाली सभी गतिविधियों के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी दी गई है। जिसके अनुसार लोगों को नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
MyNews36 प्रतिनिधि एस. डी. ठाकुर की रिपोर्ट