आरंग MyNews36 – शुक्रवार को पीपला ग्रुप की पहल पर आरंग के रानी सागर तालाब किनारे स्थित मुक्तिधाम में उमेश जैन भारत सेल्स रायपुर एवं पवन कुमार बंसाली के सौजन्य से वाटर फ्रीज़र लगाया गया। जिससे अब मुक्तिधाम में लोगों को शुद्ध डंडा पेयजल मिल सकेगा।पीपला ग्रुप अध्यक्ष दूजेराम धीवर व संयोजक महेन्द्र पटेल ने बताया रानीसागर तालाब किनारे मुक्तिधाम में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं थी जिसे देखते हुए इनके टीम के द्वारा रायपुर के समाज सेवियों से संपर्क कर वाटर कुलर के लिए आग्रह किया गया।
जिसे समाज सेवी डाॅक्टर तेजराम जलक्षत्री ,दिलीप जलक्षत्री, रमन जलक्षत्री के मार्गदर्शन में मुक्तिधाम में लगाया गया।
इस अवसर पर पीपला ग्रुप से दूजेराम धीवर, कोमल लाखोटी,मोहन सोनकर,प्रतीक टोंड्रे, संजय मेश्राम भागवत जलक्षत्री आदि उपस्थित थे।