
बीजापुर /MyNews36 प्रतिनिधि-थाना गंगालूर की पुलिस द्वारा बीजापुर सरहदी साप्ताहिक बाजार चेकिंग के दौरान एक माओवादी रानू उईका पिता स्व0 सोनू ग्राम कमकानार पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर को पकड़ा गया। जो थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत 13 नवंबर 2016 को रेडडी बाजार से संतोष बोडडू का अपहरण कर ले जाने की घटना में शामिल था। पकड़े गये माओवादी रानू उईका के विरूद्ध थाना गंगालूर में एक स्थाई वारंट भी लंबित है एवं वर्तमान में माओवादी संगठन में गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत चेतन नाट्य मंच के डिप्टी कमांडर के पद पर कार्यरत है। पकड़े गये माओवादी रानू उईका को थाना गंगालूर में विधिवत कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर पेश किया गया।
MyNews36 प्रतिनिधि एस.डी.ठाकुर की रिपोर्ट