अवैध वसूली से तंग वाहन मालिकों का भड़का गुस्‍सा, मुंबई-कोलकाता हाइवे किया चक्काजाम

Written by admin

महासमुंद : महासमुंद हाइवे पर यातायात विभाग की अवैध वसूली से तंग आकर ट्रक मालिक व चालकों ने वाहन जाम कर प्रदर्शन किया। NH – 53 पर पटेवा थाना क्षेत्र के छछान पहाड़ी के पास ट्रक चालकों ने मार्ग पर गाड़ी खड़ा कर दिया है। साथ ही मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। लगातार वाहनों के चेकिंग से ये नाराज हैं। चालक परिचालक यहां नारेबाजी कर बार बार चेकिंग और वसूली के प्रति विरोध जता रहे हैं। इस मामले में आधिकारिक जानकारी अप्राप्त है।

About the author

admin

Leave a Comment