
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक दिल्ली के 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर हुई।बैठक में कई अहम फैसले लिए गए जिसकी जानकारी प्रकाश जावड़ेकर ने दी।
जावड़ेकर ने कहा-
- सरकारी बैंक, जिसमें 1482 ग्रामीण कोऑपरेटिव बैंक और 58 मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक भी शामिल हैं, इन्हें अब रिजर्व बैंक की निगरानी में लाया गया है।
- केंद्रीय कैबिनेट ने यूपी में कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी मंजूरी दी है।
- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अन्य पिछड़ा वर्ग के भीतर उप-वर्गीकरण के मुद्दे की जांच करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 340 के तहत गठित आयोग के कार्यकाल को छह महीने (31 जनवरी 2021) तक बढ़ाने की मंजूरी दी है।