
कोंडागाँव /MyNews36 प्रतिनिधि- जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव ने झीरम हमले में शहीद स्व विद्याचरण शुक्ल की 7 वी पुण्य तिथि पे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।विदित हो परिवर्तन रैली में विद्याचरण शुक्ल भी शामिल थे और झीरम हमले के दौरान उनको भी कई गोलियां लगी थी और वे घायल हो गए थे जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था जहां 11 जून 2013 को वे अपनी जिंदगी की जंग हार गए थे लेकिन आज भी उनकी जीवटता और जनता के प्रति लगाव सबके दिलों दिमाग पे छाया हुआ है,वे एक तरह से अजेय योद्धा की तरह थे उनकी 7 वी पुण्यतिथि पे जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव उनके छायाचित्र पे माल्यार्पण कर व दिप प्रज्वल्लित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी व दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया।
इस अवसर पे जिलाध्यक्ष झुमुकदिवान विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवस्तब,बुधराम नेताम,जिला महामंत्री गीतेश गांधी,जे पी यादव,पार्षद तरुण गोलछा,शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष तब्बसुम बानो,विकल माने,सकुर खान,गुनमति नायक,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नन्दू दीवान,रितेश पटेल,सर्वेश सेठिया,प्रवीण मिश्रा,बब्बू दहिया,आशु पांडे,शिल्पा देवांगन आदि उपस्थित रहे।
MyNews36 प्रतिनिधि राजीव गुप्ता की रिपोर्ट