मौके पर ही दोनों बच्चों ने तोड़ दिया दम

MyNews36 प्रतिनिधि- जगदलपुर शहर के अनाज व्यापारी विशाल बुरड़ का कार नारायणपुर के रावघाट में दुर्घटना ग्रस्त हो गया।कार में विशाल के अलावा उनकी पत्नि,दो बच्चे,एवं ड्राइवर सवार थे।
दोनो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी,विशाल एवं ड्राइवर की स्तिथि गम्भीर बतायी जा रही है।सभी को नारायणपुर के अस्पताल में प्रारम्भिक उपचार के लिए ले जाया गया था। स्थिति गंभीर होने की वजह से अब दोनो को रायपुर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया गया है।
MyNews36 प्रतिनिधि एस डी ठाकुर की रिपोर्ट