
सुकमा MyNews36 प्रतिनिधि- भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय नेतृत्व निर्देशानुसार प्रदेश नेतृत्व दिशानिर्देश से व माननीय जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम के मार्गदर्शन में 20 जुलाई 2020 से 22 जुलाई 2020 तक हरियाली त्यौहार के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ में तोंगपाल मण्डल व छिन्दगढ़ मण्डल में जिलाध्यक्ष हूँगाराम मरकाम उपस्थित हुए।
साथ मे महेन्द्र सिंह भदौरिया (पौधारोपण कार्यक्रम छिन्दगढ़ मण्डल प्रभारी), उपेन्द्र अंशु सिंह चौहान (पौधारोपण कार्यक्रम तोंगपाल मण्डल प्रभारी), मंगलाराम बघेल (पौधारोपण कार्यक्रम तोंगपाल मण्डल सहप्रभारी), गंगाराम बघेल (पौधारोपण कार्यक्रम छिन्दगढ़ मण्डल सहप्रभारी), राजकुमार कश्यप (पौधारोपण कार्यक्रम सुकमा मण्डल सहप्रभारी), भगतराम नेगी, रघुनाथ मुचाकी, विकास विक्की सिंह भदौरिया, सुखदेव नाग, रंजीत सिंह भदौरिया, हरि यादव, सुनील गुप्ता, तूफान, सृजन सिज्जु सिंह व अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
MyNews36 प्रतिनिधि ताराचंद जैन की रिपोर्ट