रायपुर MyNews36 – छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद नियम 2022 के उपनियम 3 के प्रावधान अनुसार राज्य सरकार एतद द्वारा मंत्रालय,महानदी भवन नवा द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसमें साहू समाज के दिग्गज पदाधिकारियों को भी जगह मिली है।
koi
बता दे कि छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के कोषाध्यक्ष हनुमंत प्रसाद साहू और अधिवक्ता गेबीनाथ साहू को छत्तीसगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद का सदस्य मनोनित किया गया है।खबर मिलते ही साहू समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और लोग बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कर रहे हैं।
जानकारी मिलते ही हनुमंत प्रसाद साहू और जिला साहू संघ सूरजपुर के कार्यकारी अध्यक्ष व अधिवक्ता गेबीनाथ साहू ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष टहल सिंग साहू,छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) संदीप साहू व साहू समाज के प्रति आभार प्रकट किया।साथ ही अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के लिए परिषद के माध्यम से बेहतर से बेहतर कार्य करने की बात कही।