The Kerala Story : 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई द केरल स्टोरी, सिर्फ 18 दिन में किया इतने का कलेक्शन

Written by admin

The Kerala Story : हर जगह चर्चा का विषय बनी फिल्म ”द केरल स्टोरी” बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म तेजी से कमाई करते हुए 200 करोड़ के पार निकल गई है। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में छा गई थी, जिसके बाद रिलीज होने पर कुछ प्रदेशों में इसे बैन भी किया गया। इसके बाद भी फिल्म सिनेमाघरों में खूब कमाई कर रही है। 5 मई को सिनेमाघरों में ”द केरल स्टोरी” रिलीज हुई थी। पहले दिन इसने 8.03 करोड़ का कलेक्शन किया और फिल्म को लेकर काफी विवाद शुरू हुआ, जिसका फायदा फिल्म को मिला है।

200 करोड़ क्लब में हुई शामिल

”द केरल स्टोरी” ने रिलीज के 15वें दिन यानि शुक्रवार को 6.60 करोड़, वहीं शनिवार को 9.15 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद तीसरे रविवार को फिल्म ने बड़ा जंप लेते हुए 17वें दिन 11 करोड़ का बिजनेस किया। इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में सिर्फ शाहरुख खान की पठान ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई थी। इसके बाद ”द केरल स्टोरी” ने इस कलेक्शन को पार किया है। यहां तक की सलमान खान की किसी का भाई किसी का जान और कार्तिक आर्यन की शहजादा भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई।

बैन की मांग के बाद भी धुआंधार कमाई

”द केरल स्टोरी” की सक्सेस को देखते हुए कहा जा सकता है कि फिल्म की कमाई जारी रहेगी। पश्चिम बंगाल में फिल्म पर बैन हटाने के बावजूद भी इसकी स्क्रीनिंग नहीं की गई है। फिल्म की कहानी केरल में धर्म परिवर्तन कर आतंकी संगठन से जुड़ने के ऊपर आधारित थी। फिल्म में दावा किया गया था कि केरल में 32000 लड़कियां लापता हो गईं और बाद में आतंकी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं।

About the author

admin

Leave a Comment