वनरक्षक की रेंजर को दो टूक- अपराधी हो अपराधी की तरह रहो नहीं तो वर्दी उतरवा दूंगा

कोरबा/कटघोरा MyNews36 प्रतिनिधि – बांकीमोंगरा इलाके में अवैध बांस कटाई का मामला प्रकाश में आया है।फारेस्ट गॉर्ड शेखर रात्रे की गैर मौजूदगी में अवैध रूप से 350 नाग बांस की कटाई की गई है।वनरक्षक शेखर रात्रे ने पूरी ईमानदारी दिखाते हुये अपने ही अधिकारी रेंजर मृत्युंजय शर्मा को इस मामले में अभियुक्त बनाया है।वनरक्षक रात्रे ने पंचनामा तैयार कर रेंजर शर्मा सहित 11 मजदूरों पर कार्यवाही की अनुशंसा की है।
बताया जा रहा है कि वनरक्षक की गैरमौजूदगी में दर्री परिसर रक्षक कटघोरा रामकुमार यादव ने बताया कि रेंजर शर्मा के निर्देश में 350 नग बांस की कटाई की गई है ।
वनरक्षक शेखर रात्रे DFO के आदेश पे जब फील्ड में पहुंचे तो उन्होंने बांस कटाई के संबंध में रेंजर से दस्तावेज की मांग की रेंजर शर्मा कोई भी विभागीय दस्तावेज नहीं दिखा पाये ।क्योंकि कटाई के आदेश ही नहीं थे ।रेंजर शर्मा ने पहले वनरक्षक पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन वनरक्षक अपने कार्य के प्रति पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी दिखाते हुए रेंजर पंचनामा तैयार कर रेंजर को न सिर्फ अभियुक्त बनाया बल्कि दो टूक अपने अधिकारी को वर्दी उतरवा देने की बात भी कह दी।
इस पूरे मामले को लेकर हमारे संवाददाता ने DFO मैडम से फोन पर जानकारी ली जिसमें DFO मैडम शमा फारूकी ने बताया कि-
देखें वीडियो
MyNews36 प्रतिनिधि एस.डी.ठाकुर की रिपोर्ट