
सुकमा MyNews36 प्रतिनिधि- गेड़ी छत्तीसगढ़ी संस्कृति में अहम हैं और हरेली के दिन इस पर चलना शुभ माना जाता हैं।आज पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में हरेली का त्योहार मनाया जा रहा है ।क्षेत्र की खुशियाली और अच्छे फसल की ईशवर से कामना करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू सुबह से ही गेड़ी पे चलते नजर आए … गेड़ी पर चलकर राजू साहू ने सभी को शुभकामनाएं दी… देखें वीडियो
MyNews36 प्रतिनिधि ताराचंद जैन की रिपोर्ट