नई दिल्ली : राइमा सेन (Raima Sen) इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘एनआरआई वाइफ’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसमें ‘मैंने प्यार किया’ की भाग्यश्री भी अहम रोल में नजर आएंगी. एक्ट्रेस होने के अलावा दोनों में एक ओर समानता है. दोनों शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं.

राइमा सेन को मां मुनमुन सेन और नानी सुचित्रा सेन की तरह ही एक्टिंग में रुचि है, पर फिल्मी दुनिया में उन्हें उम्मीद के मुताबिक सफलता हाथ नहीं लगी.

राइमा सेन ने हिंदी के अलावा बंगाली सिनेमा में काम किया है. एक्ट्रेस के पिता भरत देव वर्मा का संबंध त्रिपुरा की रॉयल फैमिली से है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भरत देव वर्मा की मां इला देवी का कूच बिहार से गहरा ताल्लुक हैं. वे वहां की राजकुमारी थीं. इला देवी की छोटी बहन का नाम गायत्री देवी है जो जयपुर की महारानी थीं.

राइमा सेन पहली बार फिल्म ‘गॉडमदर’ में नजर आई थीं, जो 1999 में रिलीज हुई थी. फिल्म फ्लॉप रही. फिल्म ‘दमन’ में रवीना टंडन की बेटी के रोल में राइमा सेन की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी. उन्हें ‘परिणीता’ और ‘कागज के फूल’ (2015) जैसी फिल्मों में देखा गया.

राइमा सेन ने फिल्मों के बाद वेब सीरीज का रुख किया. वे ‘मेहमान’, ‘लव बाइट्स’ और ‘हैलो’ जैसी सीरीज में नजर आई हैं.

राइमा सेन अपने बेबाक अंदाज की वजह से सुर्खियों में रही हैं. उन्होंने अपने एक टॉपलेस फोटोशूट को लेकर कहा था कि वे फोटोशूट के दौरान असहज नहीं थीं. 43 साल की राइमा ने अब तक शादी नहीं की है. वे कुंवारी हैं और अपनी जिंदगी में खुश हैं. हालांकि, राइमा ने यह भी कहा कि अगर उन्हें सही वक्त और जगह पर उनका मिस्टर राइट मिल जाता है, तो वे शादी कर लेंगी. बता दें कि राइमा की फिल्म ‘एनआरआई वाइफ’ (NRI Wives) 12 मई को रिलीज होगी.