तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में अचानक आग लग गई। इस घटना में तेंदूपत्ता पूरी तरह जलकर खाक हो गया, वहीं ट्रक भी जल गया।

जानकारी के मुताबिक, गीदम थाना क्षेत्र के रोंजे गांव में शनिवार की देर रात तेंदूपत्ता से भरे में ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में करीब 380 बोरा तेंदूपत्ता लोड था। बता दें कि गीदम बारसूर मार्ग पर रोंजे गांव में वन विभाग द्वारा अस्थाई तेंदूपत्ता का गोदाम बनाया है। इस फड़ में बारसूर समिति और बड़े तमनार समिति का तेंदूपत्ता रखा हुआ है। यहीं पर तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में आगजनी की वारदात सामने आई है।

ट्रक में आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। फिलहाल आगजनी की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि, नक्सली वारदात की आशंका को देखते हुए पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि तेंदूपत्ता से भरे ट्रक में जब आग लगी, तब ड्राइवर ट्रक के अंदर ही सो रहा था। आग की लपटें उठती देख उसने समझदारी दिखाई और ट्रक को कुछ दूर ले जाकर गड्ढे में पलटा दिया।

इसके बावजूद ट्रक में लोड करीब 380 बोरा तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया। आगजनी की इस घटना में फड में रखे कई बोरों में भी आग लगी है। हालांकि, फड़ में रखे कितने बोरे जले हैं अभी यह स्पष्ट नहीं है। ट्रक ड्राइवर के अनुसार उसने किसी को आगजनी करते नहीं देखा है। इधर, पुलिस नक्सली वारदात की संभावना से इंकार कर रही है। गीदम थाना प्रभारी सलीम खाखा का कहना है कि यह वारदात नक्सली नहीं लग रही है। फिलहाल पूछताछ की जा रही उसके बाद ही खुलासा होगा।

About the author

admin

Leave a Comment