बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए महारानी हॉस्पिटल में शुरू होगी टेलीमेडिसीन की सेवा,विशेषज्ञ डॉक्टर ऑनलाइन देंगे सलाह

जगदलपुर- महारानी हॉस्पिटल में पहुंचने वाले मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श की सुविधा टेलीमेडिसीन के जरिए देने की व्यवस्था की जा रही है।

महारानी अस्पताल के सिविल सर्जन और अधीक्षक डाॅ. संजय प्रसाद ने बताया कि यहां मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए ऑनलाइन परामर्श की व्यवस्था की जा रही है। यहां हृदय, गुर्दा, तंत्रिका, क्षयरोग, दमा, अंतःस्त्राविका, मुत्ररोग, कैंसर आदि रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के परामर्श की सुविधा दी जाएगी। यह सुविधा प्रदान करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से प्रस्ताव मंगाए गए हैं।


