भाटपाल से बयानार होते हुए मर्दापाल जाने वाली सड़क पर मिला IED

कोंडागाँव MyNews 36 प्रतिनिधि- 02 जुलाई 2020 को थाना मर्दापाल के ग्राम एहरा नाहकानार मलनार क्षेत्र में नक्सलियों के भ्रमण की स्थानीय ग्रामीणों से मिली सूचना पर डीआरजी कोंडागांव, जिला बल कोंडागांव और आइटीबीपी 41वीं वाहिनी के सुरक्षा बलों ने संयुक्त रोड सर्च ऑपरेशन की कार्यवाही के दौरान उक्त सड़क पर ग्राम मलनार और चेमा के मध्य छोटी पुलिया के पास एक प्रेसर आईईडी रिकवर किया गया तथा सड़क पर कुछ अन्य स्पॉट्स पर संदिग्ध खुदाई जिनका उपयोग आईईडी के लिए किया जा सकता था उन्हें चिन्हांकित कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
उक्त क्षेत्र में प्रेशर बम से आस पास के ग्रामीणों, मवेशियों तथा सुरक्षा ड्यूटी करने वाले जवानों को नुकसान पहुंच सकता था। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि नक्सली अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए अब गांव के रहवासियों की भी परवाह नही कर रहे हैं। फिलहाल बरामद आईईडी को मौके पर बम स्क्वाड द्वारा निष्क्रिय कर दिया गया है तथा थाना मर्दापाल में विस्फोटक अधिनियम और अन्य सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। इस पूरी कार्यवाही को थाना प्रभारी बयानार रविशंकर ध्रुव एवं थाना प्रभारी मर्दापाल की निगरानी में अंजाम दिया गया।
Mynews36 प्रतिनिधी राजीव गुप्ता की रिपोर्ट