
कोंडागाँव MyNews36 प्रतिनिधि- पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस महानिरीक्षक महोदय बस्तर रेंज बस्तर के द्वारा आरक्षक से प्रधान आरक्षक (अ वर्ग) के पद पर पदोन्नति आदेश जारी किया गया है। जिसमें कोंडागाँव पुलिस के 03 आरक्षकों को प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति सूची में सम्मिलित किया गया है।
प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत शीतम ध्रुव दिनांक 23/05/2007 को जिला बीजापुर में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर बीजापुर एवं कोंडागाँव के विभिन्न थानों में पदस्थ रहीं। वर्तमान में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जिला कोंडागाँव में पदस्थ है। पदोन्नत देवार्चन सिदार दिनांक 14/04/2007 को जिला जगदलपुर में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर जगदलपुर एवं कोंडागाँव के विभिन्न थानों में पदस्थ रहे, वर्तमान में थाना कोतवाली जिला कोंडागाँव में पदस्थ है। पदोन्नत हुए नरेश देवांगन जिला जगदलपुर में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर जगदलपुर एवं कोंडागाँव के विभिन्न थानों में पदस्थ रहे, पदोन्नति पश्चात इनका स्थानांतरण अन्य जिले में हुआ है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोंडागांव में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा उन्हें रिबन लगा कर पदोन्नति दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी व इसी प्रकार पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करते रहने की बात कही।
इस अवसर पर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनन्त कुमार साहू, उप पुलिस अधीक्षक अंजली गुप्ता, रक्षित निरीक्षक व पुलिस कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे जिनके द्वारा पदोन्नत प्रधान आरक्षक शीतम ध्रुव एवं देवार्चन सिदार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
MyNews36 प्रतिनिधि राजीव गुप्ता की रिपोर्ट