कोसा एवं काटन हाथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी का रविवार को अंतिम दिन..देशी वस्तुओं का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करे – रेखा सोनकर

Written by admin

राजिम – राजिम के मंगल भवन में कोसा एवं काटन हथकरघा वस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है उक्त प्रदर्शनी का रविवार को अंतिम दिवस रहेगा,
प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा-राजू सोनकर ने फीता काटकर किए। हाथकरघा के सहायक संचालक राजिव लाल नागरे ने बताया कि यह प्रदर्शनी 15 से 21 मई तक रहेगा। इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कोसा एवं काटन वस्त्र जांजगीर-चांपा,रायगढ़, राजनांदगांव के वस्त्रों को ग्राहकों द्वारा अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। साथ ही काटन वस्त्रों में विभिन्न डिजाइनों के चादर, बेडशीट, शूटिंग शरटिंग तथा एक्सपोर्ट क्वालिटी के मनमोहक डिजाइन के अद्भुत कलाकृतियों के वस्त्र उपलब्ध है। जो ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 20% की विशेष छूट ग्राहकों को दिया जा रहा है।

रेखा सोनकर ने कहा कि लोगों को देसी सामानों और उत्पादकों का उपयोग ज्यादा से ज्यादा मात्रा में करना चाहिए। इससे लोगों को अधिकाधिक रोजगार मिलेगा। और साथ ही आर्थिक दृष्टि से उनके हाथ भी मजबूत होंगे।

उन्होंने कहा कि कोसा और काटन  के कपड़े बहुत ही आरामदायक होता है। जिसे धारण करने में खासकर गर्मी के समय बहुत ही अनुकूल रहता है। प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर सहायक संचालक राजीव लाल नागरे, पार्षद विनोद सोनकर, आकाश राजपूत, बुनकर समिति के अध्यक्ष दिनेश निर्मलकर, राजकुमार, वरुण कश्यप, नवीन कश्यप, मिरन कश्यप उपस्थित रहे।

About the author

admin

Leave a Comment