
सुकमा/MyNews36 प्रतिनिधि- मानसून के पूर्व सुकमा नगर पालिका क्षेत्र में नालियों की सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है।नगर पालिका सीमा में फैले नालियों से मलमा निकालने के काम को अंजाम दिया जा रहा है।नगर पालिका द्वारा शहर के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए 30 सफाई मित्रों को नाली सफाई अभियान में लगाया गया है।
नगर पालिका द्वारा वर्षा ऋतु के मद्देनजर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जल भराव की स्थिति से निपटने की रणनीति के तहत मुख्य मार्गों सहित बड़े नालियों के गहराई तक मलमा निकालने का कार्य किया जा रहा है।
नगरीय क्षेत्र सहित पूरे जिले में इस साल मानसून से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।इसी कड़ी में नगर पालिका सुकमा द्वारा बारिश के पूर्व नाली की सफाई कार्य जोरशोर से किया जा रहा है।ताकि वार्डों में बारिश का पानी निकासी सही ढंग से हो सके।इसके साथ ही नगर में स्वच्छ पानी की व्यवस्था के लिए पानी टंकी की सफाई किया जा चुका है।
MyNews36 संवाददाता ताराचंद जैन की रिपोर्ट