नई दिल्ली – इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. मंगलवार 2 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. दिग्गजों का मानना था कि पिच पर गेंदबाज को मदद मौजूद थी और टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी का फैसला सही होगा और ऐसा ही देखने को मिला. दिल्ली की टीम ने महज 23 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस वक्त अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर चल रही है. टॉप पोजिशन हासिल करने वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और उनको एक के बाद एक लगातार 5 झटके लगे. मोहम्मद शमी ने कहर ढाते हुए एक के बाद एक कप्तान हार्दिक पंड्या को 4 सफलता दिलाई. इस दौरान सिर्फ 1 विकेट रन आउट के रूप में गिरा और वो दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर का था.
नो बॉल पर आउट हुए वार्नर
हार्दिक पंड्या दिल्ली के खिलाफ पारी का दूसरा ओवर करने का फैसला लिया. पहले ओवर में मोहम्मद शमी ने पहली गेंद पर ओपनर फिल साल्ट को आउट करवाया था. दूसरे ओवर में प्रियम गर्ग के साथ तालमेल की कमी की वजह से डेविड वार्नर रन आउट होकर वापस लौटे. हार्दिक ने बॉल डाली थी और गेंद पकड़ने के बाद राशिद खान ने थ्रो करने की जगह पर दौड़ लगाकर स्टंप को उड़ाया. दुर्भाग्य से जिस गेंद पर वार्नर आउट होकर लौटे वो नो बॉल होने की वजह से फ्री हिट थी. नो बॉल पर रन आउट मान्य होता है लिहाजा वार्नर को मैदान से निराश होकर वापस लौटना पड़ा.