
दंतेवाड़ा MyNews36 प्रतिनिधि- सुबह तेज हवा से एक जर्जर स्कूल की दीवार गिर गई। इसके नीचे गांव का एक युवक दब गया। इसके बाद सरपंच के साथ मिलकर पुलिस ने करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद युवक को बाहर निकाला।उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा भांसी क्षेत्र के मासापारा गांव में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक भांसी क्षेत्र के मासापारा गांव का युवक सुरेश कुंजाम ईंट लेने के लिए स्कूल पहुंचा था इसी दौरान तेज हवा से स्कूल की दीवार गिर गई और इसके नीचे सुरेश दब गया। उसकी चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी सरपंच को दी। थोड़ी देर में सरपंच अजय तेलाम और भांसी थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई।करीब 3 घंटे की जद्दोजहद के बाद सुरेश को बाहर निकाला जा सका।युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
MyNews36 प्रतिनिधि एस.डी.ठाकुर की रिपोर्ट