
पोंडी MyNews36-ग्राम पंचायत पोंडी निवासी छात्र मधुर गुप्ता का नवोदय विद्यालय में कक्षा नवमी के अध्ययन के लिए चयन हुआ है।यह छात्र बिलासपुर के कृष्णा पब्लिक स्कूल में पढ़ाई करता था तथा कड़ी मेहनत करने के बाद मल्हार नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है।इसके पिता विद्यानंद गुप्ता है।इस मौके पर परिवार के लोगों व शाला परिवार ने बधाई दी।MyNews36 की ओर से मधुर गुप्ता को बधाई, हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है।