अगले हफ्ते से छत्तीसगढ़ में खुलेंगे स्कूल, शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दी जानकारी

रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूल खोलने का मन बना लिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज इसकी जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि अगले सप्ताह से 9वीं से 12वीं क्लास तक स्कूल खुल जाएंगे। कल होने जा रही कैबिनेट की बैठक में मुहर लगेगी।
मंत्री ने बताया कि स्कूल खोलने की पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं स्कूलों में छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। स्कूलों में सैनिटाइज किया जाएगा।छात्रों को मास्क लगाकर स्कूल आना होगा साथ ही साथ समय-समय पर छात्रों को सेनेटाइज़े करते रहना है।