बैंक कर्मियों अपने जान को जोखिम में डालकर कर रहे ड्यूटी
जांजगीर – जिले के जैजैपुर पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया जैजैपुर की शाखा वर्षाें से संचालित है। बैंक में प्रतिदिन लाखों रुपए के लेनदेन करने के लिए जैजैपुर क्षेत्र के 78 ग्राम पंचायत के हजारों खाताधारक प्रतिदिन आवाजाही करते हैं। लेकिन बैंक का भवन बेहद जीर्णशीर्ण अवस्था में जा पहुंचा है। भवन अंदर और बाहर से बहुत ही खराब हो चूका हैं जिसके चलते उपभोक्ता को भवन के अंदर जाने में भय लगता है। बैंक के अंदर घुसते ही ऐसा लगता है कि मानो छज्जा अब सर पर गिर जाएगा। भवन के छज्जे से जब पपड़ी और सीमेंट गिरता है तो उपभोक्ता और सहम उठते हैं।

इसके बाद भी बैंक के जिम्मेदारों को खाताधारकों की सुरक्षा को लेकर कोई चिंता नही है। ऐसे में बैंक में पहुंचने वाले लोगों की जान पर मुसीबत मंडरा रही है। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते सैकड़ों लोगों की जान का खतरा बना हुआ है।जिम्मेदार अधिकारियों की यही लापरवाही आने वाले दिनों में बड़े हादसे का सबब बन सकती है।

उपभोक्ताओं ने बताया कि बैंक के उच्च अधिकारियों भवन दुरुस्त कराना चाहिए या भवन को कही अन्यत्र स्थान पर हस्तानांतरित कर देना चाहिए ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घट सके।