सौरभ इन्दुरिया सोनकर छत्तीसगढ़ सोनकर समाज युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त

Saurabh Induria Sonkar
Written by admin

रायपुर MyNews36 – 30 अप्रैल 2023 को छत्तीसगढ़ सोनकर समाज पंजीयन क्रमांक 3275 की केन्द्रीय पदाधिकारी की अहम बैठक केन्द्रीय कार्यालय बिंदासोनकर उच्चतर माध्यमिक विधालय अश्वनी नगर रायपुर मे रखी गई थी। जिसमे छत्तीसगढ़ सोनकर समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनकर के द्वारा सर्वसहमति से कुसमुद राज रायपुर जिला निवासी सौरभ इन्दुरिया सोनकर (Saurabh Induria Sonkar) को युवा संघ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया

नियुक्ति के पश्चात समाज के सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष सौरभ को शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया ।मुख्य रूप से केन्द्रीय अध्यक्ष शारदा प्रसाद सोनकर ,महामंत्री चेतन सोनकर ,कोषाध्यक्ष दीलीप सोनकर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष टीकाराम सोनकर ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश सोनकर , कृष्णा सोनकर, मनोहर सोनकर, उपमंत्री अखिलेश सोनकर ,अकेक्षक दाऊलाल इन्दौरिया , सलाहकार तामेश्वर सोनकर ,शिक्षा विकास समिति अध्यक्ष अजय सोनकर ,नवागढ़ राज अध्यक्ष मनोज पुरबिया का आभार व्यक्त किया ।

Saurabh Induria Sonkar

सौरभ सोनकर ने कहा कि हमारे समाज का युवा वर्ग , महिला वर्ग समाज के मुख्यधारा से जुडकर कार्य करेगा युवाओं व महिलाओं को जोडकर के पदाधिकारी की घोषणा किया जायेगा व सौरभ सोनकर से राज्य सरकार से मांग किया कि सोनकर समाज के सदस्यों को सरकार मे शामिल करके निगम – मंडल , आयोग में जल्दी नियुक्ति किया जाये व नगर माता बिन्नीबाई सोनकर सब्जी उत्पादन कल्याण बोर्ड का गठन किया जाये जिससें हमारे सोनकर समाज को सरकार में प्रतिनिधित्व मिल सकेगा व सोनकर समाज विकास की ओर अग्रसर होगा।

About the author

admin

Leave a Comment