आरंग – साहू समाज कोरासी परिक्षेत्र के ग्रामीण साहू समाज कोसरंगी एवं महानदी समोदा परिक्षेत्र के ग्रामीण साहू समाज समोदा में वृक्षरोपण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।

कोसरंगी प्रथम आगमन पर रायपुर संभाग अध्यक्ष पवन साहू के कार्यक्रम में पहुंचने पर युवा समाज सेवी गुलशन साहू व समाज के युवाओं द्वारा जोर -शोर से स्वागत किया गया.
वृक्षारोपण के माध्यम से वृक्ष लगाओं पर्यावरण बचाओं का नारा को साकार करते हुए लोगों नें वृक्षारोपण कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

रायपुर संभाग अध्यक्ष पवन साहू ने बताया कि पर्यावरण को संरक्षित और समवर्धीत करने सहित वृक्षारोपण कार्यक्रम को एक सराहनीय पहल बताया ,साथ ही अपने जन्मदिन दिन पर वर्ष के अनुसार से वृक्ष लगाने का संकल्प भी दिलाया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन साहू (अध्यक्ष रायपुर संभाग युवा प्रकोष्ठ),कुलदीप साहू,प्रफुल्ल साहू, डुमेद्र साहू, दिलीप साहू,दिवाकर साहू , नीलू साहू,हितेश साहू,अमन साहू, टोमन साहू,मयंक साहू,देवकुमार साहू,ग्राम कोसरंगी से रामेश्वरी साहू (सरपंच कोसरंगी), राजकुमार साहू, गज्जू साहू, नरेशु साहू, भीषम साहू,श्रीराम साहू, तोषण साहू,लीलाधर साहू,विष्णु साहू,कोमल साहू(सरपंच परसदा), तुलेंद्र साहू
ग्राम पंचायत समोदा से नंदकुमार (नंदू) साहू,नंदू साहू, घनश्याम साहू,देवनारायण साहू,उमेश साहू,दीपक साहू सहित समाज के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।