
केशकाल MyNews36 प्रतिनिधि- बस्तर के केशकाल घाटी में आज सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच पलट गयी,जिसकी वजह से आवागमन कुछ देर के लिए अवरुद्ध हुआ।सूचना मिलने पर तत्काल केशकाल पुलिस मौके पर पहुंची तथा ट्रक में लदे समान को खाली करवाकर ट्रक किनारे करवाया गया जिससे आवागमन पुनः बहाल हुआ।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर शनिवार की सुबह जगदलपुर से रायपुर की ओर सोयाबीन लाद कर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 7608 घाट के 10वें मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक के पलटने से किसी को भी चोट नहीं आई है लेकिन ट्रक के पीछे लदी सोयाबीन की बोरियां सड़क पर गिर गईं।जैसे ही घटना की सूचना केशकाल पुलिस को मिली तत्काल घाट पहुंच कर समान खाली करवा कर ट्रक को किनारे कर आवागमन बहाल किया गया।
MyNews36 प्रतिनिधि एस.डी.ठाकुर की रिपोर्ट