
कोंडागांव MyNews36 प्रतिनिधि- राजीव ब्रिगेड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष युकाँ नेता रितेश पटेल हर साल अपने जन्मदिन पर ग्रामीणों को पौधे बांटते हैं और स्वयं भी वृक्षारोपण करते हैं इस साल भी अपने जन्मदिन पर आम, मुनगा, कटहल, नींबू, अमरूद, पपीता, काजू के पौधे बांटे और स्वयं भी पीपल का पौधा लगाया। पौधे बांटकर वृक्षारोपण कर ये संदेश देना चाहते हैं की केक काटकर या मोमबत्ती जलाकर बुझाना, यह हमारी परंपरा नहीं है पार्टी मनाकर हर कोई जन्मदिन बनाते हैं। पर इससे किसी का कोई लाभ नही होता पर हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर पौधा जरूर लगाते हैं, साथ ही दूसरों को भी सलाह देते है तो इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है। क्योंकि पर्यावरण को हम प्रदूषित होने से बचा सकते हैं, साथ ही शुद्ध हवा भी मिलता रहेगा वह आने वाली पीढ़ी के लिए भी लाभदायक होगा। महिला कांग्रेसियों, पार्षद तथा पूर्व पार्षद कोंडागॉव ने भी रितेश पटेल के निवास स्थान बफना ग्राम पहुंच फलदार पौधे प्राप्त किये व जन्मदिन तथा इस सराहनीय कार्य के लिए की ढेरों बधाइयां दी।
Mynews36 प्रतिनिधी राजीव गुप्ता की रिपोर्ट