आरंग MyNews36 – पीपला ग्रुप की पहल पर नगर के प्राचीन शिवलिंगों का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।इसी कड़ी में नगर के बस स्टैंड के समीप स्थित प्राचीन शिवलिंग मंदिर काफी जर्जर हो चुका था। बरसात में छत व दिवारो से पानी टपकता था।और शिवलिंग में जलहरी भी नहीं था।जिसे देखते हुए पीपला ग्रुप की टीम ने जीर्णोद्धार की पहल किए। निर्माण में स्थानीय नकटी तालाब पारा निवासी व पीपला ग्रुप सदस्य संतोष साहू की विशेष योगदान रहा। वही मंदिर के जीर्णोद्धार में राकेश गुप्ता आर के ट्रेडर्स,महेन्द्र पटेल पीपला ग्रुप के संयोजक, न्यूलुक टेलर, भुनेश्वर साहू, मनोकामना महिला स्व सहायता समूह के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ।

जीर्णोद्धार पश्चात शुक्रवार को मकर संक्रांति के अवसर पर उमा महेश्वर महादेव की विशेष पूजा आराधना व दुग्धाभिषेक में संतोष साहू,ईश्वरी बाई साहू, पीपला ग्रुप के अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र पटेल, कोमल लाखोटी, संजय मेश्राम, होरी लाल पटेल,न्युलुक टेलर, गायत्री बाई देवांगन सहित मुहल्ले वासियों ने प्रमुख रूप से उपस्थित होकर भाग लिया।