
दंतेवाड़ा MyNews36 प्रतिनिधि- हैदराबाद से जगदलपुर लौटे युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, उसके साथ उसका अटेंडर भी कोरोना की चपेट में आ गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दंतेवाड़ा निवासी युवक कुछ ही दिन पहले हैदराबाद से इलाज करवा कर वापस छत्तीसगढ़ लौटा, जिसके बाद उसे क्वॉरेंटाइन किया गया था। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, टेस्ट के पश्चात कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। मरीज के अटेंडर की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। अटेंडर को एनआरसी आइसोलेशन में रखा गया था। अब रिपोर्ट आने के बाद दोनों का इलाज जारी है वहीं, इस पूरे मामले की पुष्टि कलेक्टर दीपक सोनी ने की है।
MyNews36 प्रतिनिधि एस.डी. ठाकुर की रिपोर्ट