
रायपुर MyNews36 – वक्त ही कुछ ऐसा है,चारों तरफ छाया खतरों का समा,ये कोरोना वायरस के आने से न सिर्फ काम करने वाले परेशान है बल्कि पढ़ने वाले विद्यार्थी भी परेशान है,उन्हें अभी भी इस बात का भय है कि-परीक्षा होगा कि नहीं? यह उनका मुख्य सवाल है,परीक्षा होना तो दूर की बात,प्रदेश में इस समय कोरोना वायरस तेजी से पाव पसार रहा है अब तक छत्तीसगढ़ प्रदेश में 900 से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके है,जिसमे से 237 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है,वही 3 लोगों को जान गवानी पड़ी है।इतना कुछ होने के बाद परीक्षा देने के लिए छात्र भयभीत और चिंतित हो रहे है,बात ही है कुछ ऐसा कि -उच्च शिक्षा विभाग, राज्य शासन व विश्विद्यालय द्वारा परीक्षा लेगे कहना आसान है,कई विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में पढ़ाई भी नहीं हुई है रही बात ऑनलाइन क्लास की तो उससे भी ग्रामीण क्षेत्र के छात्र वंचित है,क्योकि नेटवर्क की समस्या है,सभी लॉकडाउन की वजह से घर लौट गए है,नोट्स और न ही कोई बुक साथ मे है,वापस अभी कोई शहर भी नहीं जा सकते सभी को कोरोना का डर है,अब भला ऐसे में परीक्षा की बात की जाए तो छात्रों को चिंतित होना वाजिब है।I
इन्ही सब समस्याओं को ध्यान देते हुए छात्र-गुलाब सिंह वर्मा और टीम ने एक अभियान शुरू की है जिसका नाम है- ” परीक्षा हमारा कर्तव्य,सुरक्षा और सुविधा हमारा अधिकार ” इस ऑनलाइन अभियान में छात्र बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।छात्रों का समर्थन भी मिल रहा है।अभियान के 48 घण्टे के भीतर ही गुलाब सिंह वर्मा और उसकी टीम के द्वारा छात्रों की समस्याओं को विश्वविद्यालय प्रशासन तक पहुचाने में कामयाबी मिली है।
बता दे कि इसकी जानकारी पँ. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. गिरिशकांत पाण्डे को मिल चुकी है,जानकारी मिलते ही कुलसचिव ने फ़ेसबुक के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया भी साझा की है,जिसमे उन्होंने लिखा है कि- ‘ विश्वविद्यालय प्रशासन, आपके मांग को सज्ञान में लेते हुए अवश्य ही समुचित कार्यवाही करेगी।छात्र हित, विश्वविद्यालय के लिए हमेशा सर्वोपरि रहता है।

ऐसे में छात्रों को उम्मीद है कि-विश्वविद्यालय द्वारा जो भी फैसला निकलकर सामने आएगा वो छात्र हित में आएगा।
वही छात्रों ने इस अभियान को बढ़चढ़ कर इस समर्थन दिया है और petition पर sign किया है, आप भी जानिए क्या है गुलाब एवं टीम की मांग http://chng.it/hPy4cNfhD4
MyNews36 App डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें