जाँच के लिए टीम भेजी जाएगी,गलत पाए जाने पर कड़ी कारवाई किया जाएगा- मंत्री डॉ.शिव कुमार डहरिया

आरंग Mynews36 – ग्राम पंचायत संकरी (कोरासी) के सहकारी समिति प.क्र. 949 में संकरी के सहकारी समिति के अध्यक्ष मोहन लाल साहू द्वारा राजनीतिक धौस व पद के पावर में ग्राम पंचायत संकरी के सहकारी समिति में बिना किसी भी प्रकार के विज्ञापन दिये लालच में अपने लोगो का पैसे लेकर फ़र्जी तरीक़े से नौकरी लगवाया है ,इसका असर गरीब तबके के पढ़े लिखे युवको पर पड़ रहा है उल्लेखनीय है कि सकरी सोसायटी के अन्तर्गत 9 गांव आते है ,इन 9 गांवों में हजारों की संख्या में प्रशिक्षित युवक बेरोजगारी से जूझ रहे है वही क्षेत्र के युवाओं के साथ अन्याय करते हुए योग्यताविहिन तीन लोगो से पैसे लेकर फ़र्जी तरीक़े से नौकरी लगवाया।
विदित हो कि तीन पदों के लिए गोपनीयता से भर्ती प्रक्रिया चलाई जा रही थी जिसमे दो सेल्समैन औऱ एक चौकीदार के लिए गोपनीयता से विज्ञापन निकाली गयी थी।जिससे क्षेत्र युवाओ की इसका भनक लगते ही सोसायटी में जमकर विरोध किया,वही ग्राम पंचायत संकरी के सरपंच ने सहकारी समिति के व्यवस्थापक अशोक साहू से पूछताछ की लेकिन अशोक साहू इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए थे,बता दे कि- 40% से कम और बिना पढ़े लोगो को पैसो की लालच में नियुक्ति किया था क्षेत्र में पढाई में 70% से भी ज्यादा हासिल करने वाले युवक आज दर-बदर भटक रहे है।
ऐसे में युवको का कहना है कि ऐसे पढाई भी क्या मतलब ,संकरी सोसायटी की अन्तर्गत आने वाले सभी गाँव के युवा और आमजन पूरे आक्रोश देखने को मिल रहा है ,जिसमे अर्जुन देवांगन, टुकेश्वर देवांगन, संचरण साहू रोशन वस्त्रकार,विक्रम साहू ,जयचंद धीवर, भजन धीवर,हीरालाल साहू ,योगेंद्र देवांगन,भूपेंद्र साहू , ब्रिजेश देवान युवा नेता अमसेना, हीरा साहू पिरदा ,हरीश साहू चोरभट्टी, गुलशन साहू ,बलीराम टंडन सरपंच ग्राम चोरभट्टी, शेखर साहू जनपद सदस्य आरंग ,लेखराम साहू सरपंच ग्राम पंचायत पिरदा, ने इस तरह के अन्याय खिलाफ विरोध करते हुए युवाओ की टोली ने गोपनीयता से फ़र्जी तरीक़े में हुए इस नियुक्ति प्रक्रिया की जाँच कर संबंधित लोगों के ऊपर उचित कारवाई करने की माँग कर रहे है ।
मामला को बताया बहुत गंभीर
ग्राम पंचायत संकरी के सहकारी समिति प.क्र.949 में हुये इस फ़र्जी तरीके नियुक्ति को लेकर माहौल गहमा-गहमी चल रहा आम जनों पढ़े लिखें युवाओ में आक्रोश देखने को मिल रहा हैसोसायटी अध्यक्ष.मोहन साहू ने बेरोजगार, पढ़े लिखे युवकों के साथ अन्याय किया है ।सोनू कुमार साहू युवा संगठन प्रभारी ने इस फ़र्जी नियुक्ति प्रक्रिया की जाँच कर ऐसे संचालन कर्ता के ऊपर जल्द उचित कारवाई करने की मांग की है ।
भेजी जाएगी जांच टीम
गोपनीयता से हुए इस फ़र्जी नियुक्ति की जाँच करवाएंगे इसके लिए जांच टीम भेजी जाएगी और इस नियुक्ति को निरस्त कर संबधित लोगो के ऊपर कढी कारवाई किया जाएगा
शिवकुमार डहरिया,नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री छत्तीसगढ़ शासन
MyNews36 App डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें