
रायपुर MyNews36- छ.ग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने राज्य सरकार द्वारा वेतन वृद्धि बहाल किये जाने के निर्णय का किया स्वागत।फेडरेशन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है।
ज्ञात हो कि छ.ग सहायक शिक्षक फेडरेशन ने वेतन वृद्धि में लगी रोक हटाने की मांग को लेकर प्रदेश भर के जिला कलेक्टरों व प्रदेश के समस्त विधायको को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा था।फेडरेशन के इस दो बड़े राज्य स्तरीय अभियान से सरकार ने वेतन वृद्धि को 1 जुलाई की स्थिति में प्रदान करने की सहमति प्रदान कर दी है जिसके लिए फेडरेशन प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा सहित समस्त पदाधिकारीयो ने राज्य सरकार का आभार जताया है।
वेतन वृद्धि की बहाली किये जाने के निर्णय पर प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा,सुखनंदन यादव, अजय गुप्ता,सी डी भट्ट,अस्वनी कुर्रे, टिकेस्वर भोय,शरणदास,बलराम यादव,सिराज बक्श,छोटे लाल साहू, दिलीप पटेल,कौशल अवस्थी, प्रेमलता शर्मा,उमा पांडेय,रवि लोह सिंह,शिव सारथी,बसन्त कौशिक,हुलेश चन्द्राकर,विकास मानिकपुरी, चन्द्रप्रकाश तिवारी,राजकुमार यादव, रणजीत बनर्जी,खिलेस्वरी शांडिल्य, आदित्य गौरव साहू,बी पी मेश्राम, राजेश प्रधान, बनमोती भोई,जलज थवाईत,आशा पांडेय सहित समस्त पदाधिकारीयो ने राज्य सरकार का आभार जताया है।