
गीदम/MyNews36 प्रतिनिधि- राहुल गांधी के जन्मदिन आज नगर पंचायत गीदम में बड़ी शालीनतापूर्वक मनाया गया।शहीद परिवारों के प्रति सांत्वना और सदभावना की भावना से सेवा भाव पूर्वक जन्मदिन मनाया गया।ईश्वर से उनको शक्ति और हिम्मत देने की प्रार्थना की गई। कोरोना काल में भी निरंतर स्वच्छता सेवा करने वाले सभी स्वच्छता कर्मियों एवं जल सेवा कर्मियों को बरसात को देखते हुए रेनकोट का वितरण कर सम्मानित किया गया।साथ ही पूरे कोरोना काल में समर्पण भाव सेवा करने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों, शासकीय अधिकारी कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों सहित सभी समाज सेवी संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद सहित आभार व्यक्त किया गया।साथ ही इस लड़ाई में आगे भी हम सब आपके साथ है ये विश्वास दिलाया गया।
जिसमे गीदम नगर एवम ग्रामीण क्षेत्र के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे। नगर पंचायत गीदम की अध्यक्षा साक्षी सुराना, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, उपाध्यक्ष मनकू राम, सीएमओ गीदम मीनाक्षी नाग, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमलोचन सेठिया, जवाहर सुराना, सभी पार्षद विद्यानंद, सोहन, शोयब, शैलेन्द्र, अनिल, रघुनाथ, इतवारी, एवम रजत, इम्तियाज़, रोशन, गुड्डू विशेष रूप से मौजूद थे।गीदम नगर पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य ने इस कोरोना काल में सभी को मास्क व सेनेटाइजर प्रयोग करने की अपील की। वही, समय-समय पर हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया।
MyNews36 प्रतिनिधि एस डी ठाकुर की रिपोर्ट