झीरम पर सियासी घमासान: सीएम बोले- जांच में विपक्ष लगाता है अड़ंगा

Written by admin

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने झीरम घाटी में कांग्रेस नेताओं के नरसंहार की याद में 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाने का फैसला किया है। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झीरम जांच को लेकर विपक्ष पर हमला बोला। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि “झीरम नक्सली हमले की जांच में विपक्ष हमेशा अड़ंगा लगाता है। एसआइटी जांच की बात करते हैं तो ये लोग कोर्ट मे चले में जाते हैं। एनआइए सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में चली जाती है। हम न्याय के लिए अभी भी लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री को लिखते हैं, गृहमंत्री को लिखते हैं। ये लोग जांच नहीं होने देते है।

बलिदानियों की याद में 25 मई को श्रद्धांजलि दिवस

बता दें कि श्रद्धांजलि दिवस पर प्रदेश के सभी शासकीय और अर्धशासकीय कार्यालयों में झीरम घाटी में बलिदान हुए जनप्रतिनिधियों, सुरक्षाबल के जवानों के स्मृति में दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा। इसमें शपथ भी लिया जाएगा कि छत्तीसगढ़ को शांति का टापू बनाने के लिए हम सब कृत संकल्पित हैं। गौरतलब है कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में हुए नक्सल हमले के दौरान कांग्रेस नेता और जवानों समेत 29 लोगों की जान गई थी।

जांच से इन्हें रोका किसने है: नारायण चंदेल

इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि जब ये लोग विपक्ष में थे। तब इस नक्सली हमले की जांच की बात करते थे। दोषियों को लेकर पुख्ता सबूत होने का दावा करते थे, लेकिन सत्ता में सवा चार साल से ज्यादा समय तक रहने के बाद भी इस मामले में जांच नहीं कराई गई है,आखिर क्या वजह है। सरकार इनकी है। इन्हें जांच से रोका किसने हैं। स्टार्ट मोटर साइकिल में कौन गया था, उसको जनता के सामने क्यों नहीं लाते हैं। प्रदेश की जनता जानना चाहती है।

About the author

admin

Leave a Comment