रायपुर – राजधानी रायपुर के छेरीखेड़ी इलाके में युवती को गोली मारकर लूट वाले मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरों को पकड़ लिया है। बतादें कि बीते शुक्रवार को वीडब्ल्यू केनियान के पीछे सहेली के साथ बर्थडे पार्टी में जा रही युवती को रोककर मोबाइल दो बदमाशों ने एयरपोड समेत एक्टिवा लूटकर फरार हो गए थे।
लूट का विरोध करने के दौरान युवती के कंधे और हाथ में गोली मारी थी। पुलिस ने महावीर नगर और लाखेनगर निवासी दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि लूट की नीयत से बदमाशों ने नशे की हालत में लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले में पुलिस थोड़ी देर में पूरे मामले का राजफाश करेगी। बतादें कि तेलीबांधा थाने में लूट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज था।