महासमुंद की बसना कोमाखान पुलिस ने 55 लाख रुपये की कीमत के 220 किलो गांजा के साथ तीन अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पहले प्रकरण में कोमाखान पुलिस कोमाखान व ओडिशा बॉडर पर टेमरी नाका के पास वाहन चेक कर रही थी, तभी खरियार रोड से एक रिट्ज कार आई जिसे पुलिस ने चेक किया तो उसमे दो लोग राजेश रात्रे , कमलेश सोनवानी सवार थे जो रायपुर के निवासी है।
पुलिस ने जब कार की जांच कि तो कार से 04 प्लास्टिक के बोरी बरामद हुए और इन बोरियों मे 120 किलो गांजा रखा हुआ था जिसकी कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है । दूसरे प्रकरण मे बसना पुलिस को मुखबिर से गांजा की एक बडी खेप जाने की सूचना मिली थी । सूचना के आधार पर बसना पुलिस ग्राम परसकोल चौक पदमपुर रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान पदमपुर उडीसा की तरफ से एक स्विपट डिजाइर कार को रोका तो उसमे एक व्यक्ति हरि सिंह सवार था जो अनूपपुर का निवासी है।
पुलिस ने कार की डिग्गी से 05 प्लास्टिक की बोरी मे 100 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया । जब्त गांजे की कीमत 25 लाख रुपये आंकी गयी। इस प्रकार दो अलग अलग थानाक्षेत्र से पुलिस ने तीन गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो उसमे से एक आरोपी इसके पहले भी गांजा तस्करी के आरोप मे गिरफ्तार हो चुका था और जमानत पर रिहा था।