
महासमुंद- खल्लारी पुलिस ने ग्राम चरौदा के तीन ग्रामीणों के घर की बाड़ियों से गांजे के 49 पौधे बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।पुलिस के मुताबिक रविवार को मुखबिर से सूचना मिली की कुछ लोग बाड़ी में गांजे की खेती कर रहे हैं।सूचना पर पुलिस ने चरौदा निवासी सतवन बांधे (26) पुत्र रमेश बांधे के घर की बाड़ी से 22 नग गांजे का पौधा वजन 4.400 किलो कीमत 17600 रुपये, सीताराम केंवट (60) पुत्र बृजलाल केंवट के घर की बाड़ी से 14 नग गांजे का पौधा 1.990 किलो कीमत 7966 रुपये, रेखू साहू (35) पुत्र गुलाल साहू की बाड़ी से 13 नग गांजे का पौधा वजन 3.700 किलो कीमत 14800 रुपये जब्त कर धारा 20(क) एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा है।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपा केंवट, प्रशिक्षु डीएसपी तिलेश्वर प्रसाद यादव, सहायक उप निरीक्षक चंपूराम साहू, सहायक उप निरीक्षक सुकलाल जगत, प्रधान आरक्षक चेतन सिन्हा, प्रधान आरक्षक राजेश सिन्हा, प्रधान आरक्षक अवध राम गोयल एवं आरक्षक रमाकांत साहू, आरक्षक दिलीप सेठ, आरक्षक लेखराम पटेल, आरक्षक दुर्गा प्रसाद मोहंती, आरक्षक मनोज चंद्राकर, आरक्षक पीडी भास्कर शामिल थे।
MyNews36 App डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें