
गीदम/MyNews 36 प्रतिनिधि- विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में गीदम बारसूर रोड में वनमंडलाधिकारी दंतेवाड़ा द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
इस दौरान वनमडंल अधिकारी दंतेवाड़ा संदीप बलगा, उपवनमडंल अधिकारी गीदम शेखर स्वरुप, परिक्षेत्र अधिकारी गीदम सुखदास नाग, रक्षक लक्ष्मी प्रसाद चालकी एवं गीदम वन परिक्षेत्र के सभी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।