बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण और अन्नया पांडे की खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। ये दोनों अभिनेत्रियां आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। इन दोनों की जोड़ी अभी साथ में शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ में नजर आई थी, जिसमें इन दोनों की ही एक्टिंग स्किल्स की तारीफ हुई थी। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। इस फिल्म में दोनों ही अभिनेत्रियां काफी बोल्ड अंदाज में दिखाई दी थीं। एक बार फिर दोनों के बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं, यह तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

अपनी हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘गहराइंया’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहीं अभिनेत्रियों ने फिल्मफेयर मैगेजीन के लिए एक बोल्ड फोटोशूट कराया है। जिसमें दोनों काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करने के साथ-साथ अपना ग्लैमरस अंदाज दिखा रही हैं। दीपिका ने अपने इस फोटोशूट की तस्वीरों को पार्ट्स में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इन तस्वीरों में वह ब्लैक, वाइट और यैलो कलर के स्विमिंग कॉसट्यूम्स में दिखाई दे रही हैं।

वहीं दूसरी तरफ दीपिका की को-स्टार रहीं अन्नया पांडे ने अपनी एक यैलो मोनोकोनी पहने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”हनी हनी।” वह इस तस्वीर में काफी बोल्ड और गॉर्जियस लग रही हैं। इस तस्वीर में अन्नया ने अपने बालों को खोल रखा है और ऊपर से श्रग पहना हुआ है।

दोनों की इन तस्वीरों को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। लोग इनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। हाल ही में इनकी फिल्म की पूरी स्टार कास्ट का पोस्टर फिल्म फेयर मैगजीन के कवर पेज पर भी छपा था।