
कोंडागाँव/Mynews36 प्रतिनिधि- छ.ग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं कोंडागांवविधायक मोहन मरकाम द्वारा माकड़ी ब्लाक में 50 लाख से अधिक के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया। जिसमें मीरमिण्डा में 14.20 लाख, नवीन पंचायत भवन एवं देवगुड़ी हेतु 1 लाख, इंगरा में गुड़ी निर्माण हेतु 1 लाख, हीरापुर में बाजार सेड में इंटरलाक सड़क 12.30 लाख, देवगुड़ी निर्माण हेतु 2 लाख, हीरावंडी में आंगनबाड़ी भवन निर्माण 4 लाख, गुड़ी निर्माण 1 लाख, कुरलूबहार में सांस्कृतिक भवन 4 लाख एवं गुड़ी निर्माण 1 लाख, सोड़मा में इंटरलॉक सड़क निर्माण कार्य 12.30 लाख शामिल हैं।
इस शुभ अवसर पे उनके साथ जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, अध्यक्ष जनपद मोती बाई नेताम,ज़िला पंचायत सदस्य हेमलाल बघेल, रमिला मरकाम जनपद उपाध्यक्ष गौतम साहू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रामकुमार कश्यप विधायक प्रतिनिधि संग्राम मरकाम ,गजेन्द्र राठौड़, सांसद प्रतिनिधि चन्दर बघेल, कैलाश पोयम, लखु पोयम, शंकर नेताम, संकर मंडावी, चमरा बघेल, सुकालू मरकाम, राजीव सेन, विजय कुमार लाला, कमल उजाला सहित कार्यकर्ता सरपंच जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।
Mynews36 प्रतिनिधि राजीव गुप्ता की रिपोर्ट