
कोंडागाँव MyNews36- छ.ग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम के मुख्य आतिथ्य में माकडी जनपद क्षेत्र के अनेक गांवों में 1 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन व लोकार्पण किया गया।
ज्ञात हो कई धान संग्रहंण केन्द्रों में बरसात के मौसम में पानी के कारण धान के रखरखाव में काफी परेशानी होती थी, भूमिगत नमी के कारण धान में सड़न व दीमक लगने की समस्या के निराकरण के लिए विकासखंण्ड माकड़ी के धान खरीदी केंद्र शामपुर, काटागाँव, रांधना, माकड़ी, हीरापुर व अमरावती में चबूतरा निर्माण कार्य हेतु मनरेगा व डीएमएफ फण्ड के कन्वर्जेन्स से स्वीकृति दिलाई गई जिससे आने वाले समय मे बारिश के पानी की वजह से जमीन में आने वाली नमी से धान खराब होने से बचाया जा सके साथ हीं ग्राम हिरापुर, अरंगुला एवं अमरावती क्षेत्र के जनता को पेयजल की सुविधा हेतु विधायक मद से पानी टैंकर प्रदाय किया गया।
लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान देवचंद मातलाम अध्यक्ष जिला पंचायत, भगवती पटेल उपाध्यक्ष जिला पंचायत, रमिला मरकाम, हेमलाल बघेल जिला पंचायत सदस्य, झुमुक दीवान अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, मोती बाई नेताम, अध्यक्ष जनपद पंचायत माकडी, कैलाश पोयाम सांसद प्रतिनिधि, चंदर बघेल सांसद प्रतिनिधि, सगराम मरकाम विधायक प्रतिनिधि, गजेन्द्र राठौर विधायक प्रतिनिधि, रामकुमार कश्यप उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, हेमलाल वट्टी, पिंकी राठौर, ब्रम्हा मरकाम, धनमती पोयाम, जमुना पोयाम, पदमा बघेल, लेखु पोयाम, कपूरचंद बघेल, विनोद सोरी, मनीराम मरकाम, वाडे राम सोरी, घुड़ऊ राम पांडे, सुखलाल बघेल एवम् ग्रामीणजन उपस्थित रहे ।
Mynews36 संवाददाता राजीव गुप्ता की रिपोर्ट