
कोंडागांव MyNews36 प्रतिनिधि- स्थानीय जिला मुख्यालय कोंडागांव के जनपद सभा कक्ष में संभाग स्तरीय सचिव स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बस्तर संभाग के सभी सचिव उपस्थित हुए। समारोह के मुख्य अतिथि मोहन मरकाम, विधायक एवं अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ थे। विशिष्ट अतिथि देवनारायण कश्यप मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोंडागांव, धनंजय नेताम डिप्टी कलेक्टर जिला कोंडागांव, शिवलाल मंडावी, अध्यक्ष जनपद पंचायत, रविशंकर साव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, खेमचंद नेताम व बालसिंह बघेल सदस्य जिला पंचायत कोंडागांव, संजय उइके अध्यक्ष सरपंच संघ कोंडागांव थे।
सचिव दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कि आसंदी से पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिव अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचता प्रशासन है। जिसकी महती भूमिका से कोई इंकार नहीं सकता है। सचिवों ने समस्त सचिवों को दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि खत्म होने के बाद नियमितीकरण के साथ शासकीय सेवक घोषित करने की मांग की है, जो जायज मांग है। एक विधायक और प्रदेश अध्यक्ष की हैसियत से यह मांग करूंगा कि जब शिक्षा कर्मियों का संविलियन व शासकीयकरण का दर्जा मिल सकता है तो फिर ग्राम पंचायत के रात दिन मेहनत करने वाले सचिवों को क्यों नहीं। मैं शासन तक बात रखूंगा व मांग पूरा हो इस बाबत भरसक प्रयास करूंगा।
विशिष्ट अतिथि देवनारायण कश्यप मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने कहा कि सचिव बेशक मेहनतकश कर्मचारी है,जो रात दिन मेहनकश से प्रशासन को तह तक पहुंचाता है। लॉकडाउन के दौरान सभी लोग घर से नहीं निकलने की स्थिति में भी सचिव जोखिम उठाकर काम करता रहा जिसका परिणाम आप सभी के समक्ष है। सचिव की दिनचर्या में समाज का सेवा अभिन्न अंग है।समारोह को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया,जनपद पंचायत प्रांगण में पीसीसी चीफ सहित जनप्रतिनिधि व पंचायत सचिवों ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर बस्तर संभाग के सभी जिलों से भी ग्राम पंचायत सचिव व उनके परिवारिक सदस़्य उपस्थित रहे।
MyNews36 प्रतिनिधि राजीव गुप्ता की रिपोर्ट